सिवनीः तेंदूए का सफल रेसक्यू कर प्राकृतिक आवास में छोडा

वन विभाग की मेहनत से सफल हुआ रेसक्यू, ग्रामीणों को तेंदूए की दहशत से मिली राहत
सिवनी, 30 जनवरी। जिले के दक्षिण सामान्य वन मंडल के अंतर्गत कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ के तहशत से ग्रामीणजन परेशान थे जिन्हें अब राहत मिली है। वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा रविवार को सफल रेसक्यू कर पीपरदौन क्षेत्र तेंदुआ को सुरक्षित पकड़कर उसे पेंच पार्क क्षेत्र के प्राकृतिक आवास में छोड़ा गया है।

कान्हीवाडा परिक्षेत्र अधिकारी मंयक उपाध्याय ने रविवार की देर रात्रि को बताया कि बीते कई दिनों से कान्हीवाड़ा परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पीपरदौन सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ की दहशत व्याप्त थी।
जिसको लेकर ग्रामीणजन परेशान व डर का माहौल में अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। वहीं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी तेंदुए को सुरक्षित पकड़कर उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ने के लिये दिन रात मशक्कत कर रहे थे। विभाग द्वारा लगाये गये पिंजडे में तेदुए शनिवार-रविवार की दरम्यिानी रात्रि लगभग 3 से 4 बजे आया इस दौरान पेंच पार्क , दक्षिण सामान्य वनमंडल की टीम ने रेस्क्यू कर रविवार की सुबह तेदुए को सुरक्षित प्राकृतिक आवास पेंच नेशनल पार्क में छोडा है।
वन संरक्षक एवं वनमंडलाधिकारी दक्षिण सिवनी सामान्य वन एस.के.एस. तिवारी के निर्देशन में वनविभाग , पेंच टाईगर रिजर्व व ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए का रेस्क्यू किया गया है। इस दौरान वनमंडलाधिकारी दक्षिण सिवनी सामान्य वन एस.के.एस. तिवारी , वन परिक्षेत्र अधिकारी कान्हीवाडा मंयक उपाध्याय, वनपाल सुरेन्द्र परते, यू.एस.बैस, वनरक्षक दिनेश दुबे एवं पेंच टाईगर रिजर्व के डॉ. अखिलेश मिश्रा व उनकी टीम उपस्थित रही। वहीं तेंदुए के सफल रेसक्यू के बाद ग्राम पीपरदौन एवं अन्य ग्रामीणों को तेंदूए की दहशत से राहत मिली है।
हिन्दुस्थान संवाद