Republic Day 2022: उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित हुआ सुंदर डॉग, विधायक ने दिया पांच हजार रूपये का विशेष पुरूस्कार

सिवनी 26 जनवरी। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व का सुंदर डॉग बुधवार को स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित 73 वें गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। वहीं सुंदर डॉग के उत्कृष्ट कार्यो व प्रदर्शन से प्रभावित होकर सिवनी विधानसभा के विधायक दिनेश राय ने पांच हजार रूपये की विशेष पुरूस्कार राशि पेंच मोगली अभ्यारण के अधीक्षक आशीष कुमार पांडे को देकर सम्मानित किया है।
ज्ञात हो कि 73 वें गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा पेंच टाईगर रिजर्व का सुंदर डॉग का प्रदर्शन। पेंच टाईगर रिजर्व के अल्तमस खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि सुंदर डॉग द्वारा वन अपराधों में किस प्रकार से कार्य किया जाता है जिसका प्रदर्शन भी किया गया। जिसकी लोगों ने सराहना की।


उपसंचालक पेंच टाइर्गर रिजर्व अधर गुप्ता ने बताया कि पेंच टाईगर रिजर्व, सिवनी से वन्यप्राणी अपराधों की रोकथाम करने एवं अपराधियों की खोज कर पकड़ने और उसे सजा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला बेल्जियम मेलानॉइस प्रजाति का श्वान जिसका नामकरण सुंदर रखा गया है। इसको नियंत्रित कर रहे है वनरक्षक अल्तमश खान एवं उनकी टीम है। सुंदर श्वान सुंदर का जन्म 01 अप्रैल 2016 में हुआ है और इसने अगस्त 2016 से मई 2017 के मध्य 09 माह का प्रशिक्षण पुलिस ट्रेनिंग स्कूल फॉर डॉग्स से प्राप्त किया है। आज दिनांक तक अपनी पदस्थापना से डॉग सुंदर ने 15 शिकार प्रकरणों में सफलतापूर्वक अपराधियों को पकड़ा है। विगत नवंबर माह में ही खवासा (बफर) परिक्षेत्र अंतर्गत चीतल शिकार के 05 अपराधियों को पकड़ने में डॉग सुंदर द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई है। बांधवगढ में आयोजित राज्यस्तरीय डॉग शो में दिसंबर 2021 में प्रथम स्थान प्राप्त कर पेंच टाईगर रिजर्व सहित सम्पूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है।


आगे बताया गया कि आज गणतंत्र दिवस के इस आयोजन में पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी से वनरक्षक अल्तमश खान ने डॉग सुंदर द्वारा किये जाने वाली प्रमुख विधाओं जिनमें प्रथम विधा है परेड – इसके अतंर्गत डॉग सुंदर द्वारा तेज चाल, धीमी चाल, सेल्यूट आदि की प्रस्तुति की गई। द्वितीय विधा है ऑबीडेन्स – इसके अंतर्गत डॉग सुंदर को कमांड्स दिये गये जिन्हें डॉग सुंदर फॉलो ने फालों करा।

तृतीय विधा है लगेज सर्च- इसके अंतर्गत डॉग सुंदर द्वारा ड्यूटी के दौरान मेला, मडई, हॉट बाजार, बस स्टेंड में सामग्री की चैकिंग किस प्रकार किया जाता है, प्रस्तुत किया गया है। डॉग सुंदर द्वारा किसी भी प्रकार से यदि वन्यप्राणी सामग्री छिपाकर रखी गई हो उसे सफलतापूर्वक पकड़ लिया जाता है।


चतुर्थ विधा है कैचिंग कई बार अपराधी भागने लगता है तब सुंदर द्वारा किस प्रकार अपराधी को पकड़ा जाता है, जिसकी प्रस्तुति गणतंत्र दिवस के शुभअवसर पर सुंदर डॉग द्वारा की गई है।


वनवृत सिवनी के मुख्य वनसंरक्षक एवं पेंच टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने पेंच परिवार की ओर से जिलेवासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है और अनुरोध किया है कि वन एवं वन्यप्राणियों के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना अमूल्य योगदान दे। वन है तो कल है और वन्यप्राणी है तो मंगल है।
हिन्दुस्थान संवाद