अपडेट सिवनीः तीन लाख की फिरौती नहीं मिली तो 4 साल की बच्ची की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
सिवनी 25 जनवरी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिला अंतर्गत आने वाले डूंडासिवनी थाना क्षेत्र में 3 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर 4 वर्षीय नन्ही बालिका को मौत के घाट उतार दिए जाने का मामला आज सामने आया है। जिसमें पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा मंगलवार की देर रात्रि सिवनी पुलिस ने किया है।
मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बताया कि 24 जनवरी 22 की शाम 6 बजे आमाझिरिया निवासी डालगिर गोसाई ने थाना डूंडा सिवनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटे शोभा गिर की 04 वर्षीय बालिका का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है तथा उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से मैसेज कर फिरौती की मांग की जा रही है जिस पर डूंडासिवनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादवि की धारा 364 ए का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
आगे बताया कि थाना प्रभारी डूंडासिवनी के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु सिवनी की समस्त सीमाओं पर चौकिंग लगाई गई। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान सायबर सेल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर कुछ ही समय में संदेही अनिल गिर निवासी आमाझिरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि दिनांक 24 जनवरी 22 को अपहृता को दोपहर करीब 3-4 बजे मार दिया एवं इसके उपरांत फिरौती की रकम की मांग करते हुए बालिका के परिजनों को मैसेज भेजे और बालिका के शव को घर के पास ही गढ्ढा खोदकर गड़ाना बताया। आरोपित ने घटना में उपयोग मोबाईल फोन को कुएं में फेंक दिया जिसे पुलिस द्वारा कुआं खाली कराकर बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा बालिका का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी भिजवाया गया। उक्त प्रकरण में धारा 302, 201 भादवि बढ़ाई गई।
पुलिस ने मंगलवार को आरोपित अनिल गिर को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
हिन्दुस्थान संवाद