जिले में डिजिटल माध्यम से सतत जारी रहेगा अध्ययन कार्य

सिवनी, 18 जनवरी। जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय कक्षा 1 से 12 तक संचालित शालाओं में डिजिटल माध्यम से अध्ययन कार्य जारी रहेगा। यह बात जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र गोपाल सिंह बघेल ने मंगलवार की देर शाम को कही है।
उन्होनें बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले की समस्त शासकीय, अशासकीय कक्षा 1 से 12 तक संचालित शालाओं को 31 जनवरी 2022 तक बंद किया गया है। जिले में प्रतिदिन एवं नियमित अध्ययन हेतु घर में ही शाला जैसा वातावरण निर्मित कर शैक्षिक गतिविधि संचालित की जावेगी। साथ ही विद्यार्थी अपने घर के वातावरण परिवेश परिवार के अभिभावक, भाई-बहिन के सहयोग से घर पर ही रहकर पढ़ाई करेगें। इसमें बच्चों के पास सीखने के श्रोत के रूप में उपलब्ध रेडियों, अभ्यास पाठ्य-पुस्तिका के आधार पर लर्निंग पैकेज तैयार किया गया है।
आगे बताया कि हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का प्रतिदिन गतिविधियों का आरंभ डिजिलेप सामग्री का अध्ययन प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक किया जावेगा एवं प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक रेडियो स्कूल एवं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका पर कार्य करेगें।
डिजिलेप सामग्री शिक्षक द्वारा अपने बच्चों को प्रतिदिन प्रातः 10 बजे के पूर्व व्हाट्सएप ग्रुप पर उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अपने विद्यालय के कम से कम 5 बच्चों से मोबाईल के माध्यम से पढ़ी गई सामग्री के बारे में बताना तथा उसका रिकार्ड संधारित करना होगा। जिन बच्चों के पास मोबाईल उपलब्ध नहीं है प्रतिदिवस ऐसे 05 बच्चों के घर जाकर गृह सम्पर्क के रूप में हमारा घर हमारा विद्यालय के कार्य का अवलोकन एवं आकलन करेगें तथा फीडबैक देगें। बच्चों से उनकी समस्याएँ पूँछेगें तथा उनका समाधान करेंगे। इसी प्रकार प्रधानपाठक शिक्षक से चर्चा कर जानकारी प्राप्त करेंगे एवं 5 अभिभावकों से प्रतिदिन बात 5 करेगें।

जिला एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं डाईट फेकल्टी के द्वारा प्रतिदिन कक्षावार 5 व्हाट्सएप समूह में जुड़कर गतिविधियों की मॉनीटरिंग करते हुए आवश्यक सहयोग प्रदान करेगें। साथ ही प्रतिदिन 5 शिक्षकों से दूरभाष पर चर्चा कर हमारा घर हमारा विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करेगें। हमारा घर हमारा विद्यालय की गतिविधियों के संपादन में कोविड प्रोटोकॉल सुनिश्चित किया जाये।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :