सिवनीः गौवंश परिवहन कर रहे ट्रक को किया जब्त

सिवनी, 16 जनवरी। जिले के बंडोल पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र अंतर्गत राहीवाडा एंव सोनाडेंगरी गांव के बीच नेशनल हाइवे मार्ग पर गौवंश परिवहन कर रहे एक खडे ट्रक से 53 नग गौवंश को बरामद किया है।


मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने रविवार की देर शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार की देर रात्रि बंडोल पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राहीवाडा एंव सोनाडेंगरी गांव के बीच नेशनल हाइवे मार्ग पर पर दबिश दी जहां पर ट्रक एम.एच.18एए 9732 में 48 जिंदा तथा 05 नग मृत, कुल 53 गौवंश भरे मिले जिन्हें पुलिस द्वारा जब्त कर सुरक्षित वींझावाडा गौशाला पहुँचाया गया।
आगे बताया गया कि पुलिस ने ट्रक क्रमांक एम.एच.18एए 9732 के अज्ञात चालक एवं ट्रक में भरे मवेशियों के अज्ञात मालिक के विरुद्ध धारा 4/9, 6/9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम धारा 7.10 म0प्र0कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 11घ पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं धारा 66, 192 एमव्ही एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी बंडोल पी. एल. देशमुख, कार्य उनि विष्णु वर्मा, सउनि अशोक सेन, प्र. आर. जसवंतसिंह, प्र.आर.विनोद बघेल, प्र. आर. अमरलाल उइके, आर. विश्राम धुर्वे, आर. राजेश सरयाम. आर. सुधीर डेहरिया, आर. जितेन्द्र रंगारे, आर.बृजेन्द्र लोखण्डे का योगदान रहा।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :