भारत व्यापार बंद के आह्वान को मूर्त रूप देने के लिए कैट सौपेगा ज्ञापन आज
जिले के पत्रकारों को पत्रकार वार्ता के लिए आमंत्रित किया कैट ने
सिवनी, 23 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित अग्रवाल धर्मशाला दुर्गा चैक में मंगलवार की शाम 8 बजे जीएसटी व व्यापारिक समस्याओ को लेकर मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें कैट द्वारा 26 फरवरी भारत व्यापार बंद के आह्वान को मूर्त रूप देने के लिए बुधवार को सिवनी कलेक्टर डाॅ.राहुल हरिदास फांटिग को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
उक्ताशय की जानकारी मंगलवार को देर रात्रि कैट जिला अध्यक्ष सिवनी मनीष अग्रवाल ने दी।
मनीष अग्रवाल ने बताया कि आयोजित बैठक में चेम्बर ऑफ कॉमर्स व सिवनी के व्यापारिक संगठन के पदाधिकारी वरिष्ठ सुदर्शन बाझल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सचिव संजय मालू व्यापारी बंधु राजू सेवलानी, विजय अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं कैट के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल उपस्थित हुये सभी ने भारत बंद का समर्थन किया साथ ही सिवनी को पूरा बंद करने का आश्वासन दिया।
आगे बताया गया कि जीएसटी के प्रावधानों के खिलाफ कैट के द्वारा 26 फरवरी 2021 को भारत व्यापार बंद किया जा रहा है। सिवनी जिले में भी चेंबर आफ कामर्स द्वारा समर्थन दिया गया है। सिवनी जिले में भी भारत व्यापार बंद का उद्देश्य व जीएसटी से व्यापारियों को होने वाली समस्याओं के संबंध में व केन्द्र सरकार के ध्यानाकर्षण हेतु 26 फरवरी 2021 को आयोजित भारत व्यापार बंद के संबंध में बुधवार 24 फरवरी को रजवाड़ा लॉन में दोपहर 3 बजे पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है।
जिलाध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता में जिले के समस्त प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार बंधु को सादर आमंत्रित किया है।
हिन्दुस्थान संवाद