M.P.: गुलाबों की हुई मृत्यु, शोक का माहौल

भोपाल, 10जनवरी। वन विहार भोपाल में देश के सबसे वयोवृद्ध भालू ‘गुलाबों’ की 9-10 जनवरी की दरम्यानी रात में 40 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है। मई 2006 में 25 साल की अवस्था में कलंदरों से रेस्क्यू कर ‘गुलाबो’ को लाया गया था। ‘गुलाबो’ का अंतिम संस्कार अधिकारी-कर्मचारियों के सामने पूरे सम्मान के साथ कर दिया गया। गुलाबों की मृत्यु से वन विहार प्रबंधन में शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान संवाद