खेल एवं युवा विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिवनी, 05 जनवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 5 जनवरी को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की बैठक लेकर विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं की जानकारी ली। इसके साथ ही आगामी कार्ययोजना को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सिंटेथिक हॉकी मैदान के मेंटेनेंस एवं बरघाट स्टेडियम में अतिक्रमण की समस्या को लेकर भी सम्बंधित अधिकारी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान संवाद
