आबकारी एवं पंजीयन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सिवनी, 05 जनवरी। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 5 जनवरी को आबकारी विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक लेकर लक्ष्यानुरूप अब तक की राजस्व वसूली, अवैध शराब निर्माण, भंडारण एवं परिवहन में की गई कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को सतत रूप से अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही लाइसेंसी दुकानों के भी सतत निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये गये। कलेक्टर डॉ फटिंग ने आबकारी अपराध में जप्त वाहनों की शीघ्र राजसात करने के निर्देश भी दिए। उक्त बैठक में जिला आबकारी अधिकारी एवं सभी आबकारी वृत्त के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में आयोजित हुई पंजीयक विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त राजस्व, लंबित आरसीसी प्रकरणों के विरुद्ध वसूली की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।उक्त बैठक में जिला पंजीयन अधिकारी एवं उपपंजीयक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान संवाद
