जनमानस की समस्या का त्वरित निराकरण करने नपा ने किया जनसहायता शिविर का आगाज
सिवनी, 23 फरवरी । नगर पालिका प्रशासन द्वारा जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जनसमस्याओं का त्वरित निवारण एवं शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनमानस तक पहुंचाने के लिये महामाया वार्ड 01, एमएलबी वार्ड 02 एवं पृथ्वीराज चैहान वार्ड 24 उक्त तीनों वार्ड का संयुक्त जनसहायता शिविर स्थान-सोमवारी चैक सरस्वती शिशु मंदिर के सामने प्रांगण में मंगलवार दोपहर को 02 बजे से 05 बजे तक आयोजित किया गया।
नवनीत पांडे ने बताया कि शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया तदोपरांत वहां पर उपस्थित आमनागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की एवं शहर में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी नागरिकों को प्रदान की।
अंत में आभार व्यक्त करते हुए का मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य जनमानस की समस्या का त्वरित निराकरण करना है जिसमें जलप्रदाय, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि शाखा से संबंधित प्राप्त विभिन्न प्रकार की शिकायतों का त्वरित निराकरण शिविर में उपस्थित अधिकारी,कर्मचारीगण द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु यह शिविर आयोजित किया गया है एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वार्डो में व्यापक सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है।
आयोजित शिविर में जनप्रतिनिधि , जनसामान्य तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद