किसानों की मांगानुरूप समय समय पर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएं- कलेक्टर
सिवनी, 30 दिसंबर। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरूवार 30 दिसम्बर को जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिलें के बांधो एवं छोटे- बड़े टैंकों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई के लिए प्रदान किये जा रहें पलेवा एवं पानी की स्थिति का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को किसानों की मांगानुरूप समय-समय पर सिंचाई के लिए निर्धारित मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पेयजल आवश्यकता को ध्यान में रख कर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि ग्रीष्मकाल में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। कलेक्टर डॉ फटिंग ने योजनावार निर्माण कार्यों की भी समीक्षा कर कार्यों की गुणवत्ता व समय सीमा को लेकर दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
हिन्दुस्थान संवाद
