COVID19 : 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन
भोपाल, 2़9 दिसंबर। 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन ।

1. 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों का कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा।
- 1 जनवरी से कोविन एप / कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
- 3 जनवरी से #COVID19 टीकाकरण शुरू किया जाएगा।
- किशोरों को केवल को-वैक्सीन ही लगाई जाएगी।
- रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप / कोविन पोर्टल पर आधार के साथ 9 दस्तावेजों की सूची दी गई है, जिनसे रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। स्कूल का आईडी कार्ड भी होगा मान्य।
- ऐसे लाभार्थियों को सत्यापनकर्ता/वैक्सीनेटर द्वारा ऑनसाइट भी पंजीकृत किया जा सकता है
- अपॉइंटमेंट ऑनलाइन या ऑनसाइट (वॉक-इन) भी बुक किया जा सकता है।
- कोविन एप / कोविन पोर्टल से ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाने वालों को वैक्सीनेशन सेंटर पर रिफरेंस IDऔर सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी, जो उन्हें रजिस्ट्रेशन करने के दौरान मिला है।
हिन्दुस्थान संवाद
