‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा” का आयोजन 8 से 14 जनवरी को

सिवनी, 29 दिसंबर। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिवनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में आगामी 8 से 14 जनवरी 2022 की अवधि में ‘स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा’ का आयोजन किया जाना है। जिसमें जिले के 76 सेक्टरों में से 62 स्थानों पर शिविर आयोजित किया जायेगा। स्पर्धा का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करना तथा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित मुद्दों पर समुदाय का भावनात्मक जुड़ाव पैदा करना है।

स्पर्धा के प्रथम 2 दिवस (8 एवं 9 जनवरी) प्रातः 9 से शाम 5 बजे के मध्य आंगनवाड़ी पर ही बच्चों का शारीरिक माप किया जायेगा तथा 10 से 14 जनवरी तक प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 01 बजे तक केन्द्र स्तर पर छुटे हुए बच्चों का शारीरिक माप हेतु हितग्राही के घर-घर जाकर आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण दस्तक दी जाएगी, ताकि आंगनवाड़ी सेवाओं से छुटे बच्चों को भी योजना में पंजीकृत होने और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरणा मिलेगी। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा स्पर्धा के दौरान समस्त कार्यकर्ताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के प्रोटोकॉल का अनिवार्यतः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed