जिले में असामान्य मौसम एवं असामायिक वर्षा होने से 30 दिसंबर 21 तक धान उपार्जन कार्य बाधित

सिवनी, 29 दिसंबर। जिले में असामान्य मौसम एवं असामायिक वर्षा होने के कारण समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 30 दिसंबर 21 तक खरीदी कार्य बाधित रहेगा। उक्ताशय की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने बुधवार की शाम को दी है।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान समर्थन अनुसार उपार्जन कार्य प्रारंभ है। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार असामान्य मौसम एवं असामायिक वर्षा होने के कारण समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन कार्य 30 दिसम्बर 2021 तक खरीदी कार्य बाधित रहेगा। जिले के सभी निर्धारित 121 उपार्जन केन्द्रों में आवश्यक ड्रेनेज, केप कवर, रस्सी एवं तिरपाल आदि की व्यवस्था, स्टेकिंग तथा नाली निर्माण आदि की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को दिया गया है, ताकि आगामी समय में असामयिक वर्षा से उपार्जित धान भण्डारण को सुरक्षित रखा जा सके। अतः जिले के पंजीकृत किसान बंधुओं से अनुरोध है कि अपनी उपज 30.दिसंबर 21 तक खरीदी केन्द्रों में न लाएं।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :

You may have missed