सिवनी, 28 दिसंबर। मंगलवार 28 दिसम्बर को आयोजित हुई जिला उपार्जन समिति बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने किसानों को उपार्जन के लिये प्रेषित एसएमएस, उपार्जित धान की मात्रा, परिवहन एवं भंडारण की केन्द्रवार समीक्षा कर तात्कालिन समय में बारिश की सम्भावनाओं को देखते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों में उपार्जित धान की सुरक्षा के लिए तत्काल जरूरी इंतजाम किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी केन्द्र में धान खुले में न रखी हो।

बारिश से बचाव के लिए तिरपाल आदि की व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने परिवहन की गति बढ़ाने के निर्देश भी डीएम नान को दिए।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :