बारह घंटे में पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, 02 गिरफ्तार


सिवनीः बारह घंटे में पुलिस ने किया चोरी का पर्दाफाश, 02 गिरफ्तार

सिवनी, 25 दिसंबर। जिले की धनौरा पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मझगंवा स्थित मोबाईल दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपित को बारह घंटे में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शनिवार की शाम को जानकारी दी कि सुकेश पुत्र अशोक बघेल ने 24 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 दिसंबर की शाम 7.30 बजे वह दुकान अपनी मोबाइल दुकान बंद करके घर चला गया था इसी दौरान रात्रि 11.15 बजे सूचना मिलने पर वह दुकान पहुंचा और पाया कि दुकान का ताला टूटा हुआ है और अज्ञात व्यक्ति द्वारा 08 नग एड्राइड मोबाइल (कीमती 96 हजार रूपये) चोरी कर लिये गये है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध भादवि की धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

आगे बताया गया कि विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा संदेही कमलेश पुत्र शंकर कुडोपा निवासी ग्राम चुरिया थाना बरगी जबलपुर एवं धर्मेन्द्र पुत्र सियाराम मरावी निवासी ग्राम घुघरी थाना बीजादाड़ी हाल ग्राम चुरिया थाना बरगी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां दोनो संदेही ने चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से ओप्पो आईटेल एवं विवो कम्पनी के कुल 08 नग मोबाईल(कीमती 96 हजार रूपये) बरामद। पुलिस ने दोनो आरोपित को गिरफ्तार कर शनिवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :