राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी को
जिला स्तरीय युवा उत्सव में 29 वर्ष तक के प्रतिभागी ले सकते हैं भाग
सिवनी, 24 दिसंबर। संचालनालय खेल और युवा कल्याण म.प्र.भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार इस वर्ष भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव 12 से 16 जनवरी 2022 के मध्य पॉंडूचेरी में आयोजित किया जा रहा है। भारत सरकार के निर्णय अनुसार इस वर्ष मात्र 02 विधा लोकगीत एवं लोकनृत्य में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। संचालनालय के आदेशानुसार इस वर्ष जिला एवं संभाग स्तर पर वर्चुअल आयोजन किया जाना है। इस वर्चुअल आयोजन में इच्छुक प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिशा-निर्देशानुसार अपने प्रदर्शन का वीडियो बनाकर पंजीयन फार्म के साथ आगामी 30 दिसंबर 2021 को दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय में सीधे अथवा संबंधित विकासखंड के संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी सिवनी ने बताया कि जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी। निर्धारित समय के पष्चात प्राप्त अथवा अपूर्ण पृविष्ठयों को स्वीकार नहीं किया जावेगा। प्रतिभागी की आयु 12 जनवरी 2022 को 29 वर्ष से कम होना आवश्यक है। संगतकारों की आयु में कोई प्रतिबंध नहीं है। युवा उत्सव में शामिल होने हेतु कलाकारों को निर्धारित आवेदन फार्म के साथ स्व-प्रमाणित जन्म प्रमाण पत्र या बोर्ड की अंकसूची की छायाप्रति अथवा जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ्स, आधार कार्ड की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है एवं दल प्रभारी को भी बैंक पासबुक एवं आधारकार्ड की छायाप्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। प्रतिभागी पंजीयन फार्म एवं अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड घंसौर में सुश्री शिवानी पराते, विकासखण्ड धनौरा में श्री रामप्रसाद निर्मलकर, विकासखण्ड छपारा एवं सिवनी में श्री ओम शिवे, विकासखण्ड केवलारी में सुश्री परवीन बेबी, विकासखण्ड कुरई में श्री निकेश पदमाकर, विकासखण्ड लखनादौन में सुश्री सुषमा डहेरिया, विकासखंड बरघाट में कुमारी रुचि देशमुख एवं कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सिवनी प्रायवेट बस स्टैण्ड के पास से प्राप्त कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :