राष्ट्र निर्माण में सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक-मंत्री सुश्री उषा ठाकुर
राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने रखे विचार
भोपाल, 23 दिसंबर। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में सभी की सामूहिक भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि सभी युवा जिम्मेदारियों को पहचाने और शासन की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाते हुए समाज परिवर्तन में भूमिका निभाएँ। सुश्री ठाकुर ने देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण पर आधारित राज्य-स्तरीय भाषण प्रतिगोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रही थीं।उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।
राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा ‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं सबका प्रयास’ थीम पर 18 से 29 वर्ष के युवाओं के बीच राज्य संग्रहालय में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं ने भाग लिया।
विशिष्ट अतिथि जनजातीय लोककला एवं बोली विकास अकादमी के निदेशक डॉ. धर्मेंद्र पारे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दी। निर्णायक डॉ सुधीर कुमार शर्मा, डॉ. ममता एक्का, डॉ. तपस्या तोमर सहित राज्य निदेशक श्री आर.एन. त्यागी, उप निदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला और संचालक श्री शुभम चौहान उपस्थित रहे।
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी हरदा के श्री ज्योतिमय शुक्ला ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम अपने नैतिक कर्त्तव्यों का पालन करते हुए देश हित में कार्य करें। द्वितीय पुरस्कार शाजापुर के श्री विजयदीप और तृतीय पुरस्कार रायसेन के श्री अमन धाकड़ को दिया गया।
प्रति वर्ष नेहरू युवा केंद्र द्वारा “देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण” विषय पर देश में प्रतियोगिता आयोजित की जाती हैं। इसमें राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार की राशि एवं प्रमाण-पत्र दिया जाता है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :