मप्र में कोरोना के 19 नये मामले, 25 स्वस्थ हुए, एक मरीज की मौत
राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,93,551 हुई
भोपाल, 22 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश में इन दिनों कोरोना के नये मामलों में घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 19 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 25 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं।
इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, 93 हजार, 551 हो गई है। 24 घंटे में राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत भी हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई।
बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 61,819 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 19 पॉजिटिव पाए गए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 0.03 रहा। नये मरीजों में भोपाल के 09, इंदौर के 09 और उज्जैन का एक व्यक्ति शामिल है। राज्य में कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। अब यहां मृतकों की संख्या 10,531 हो गई है। मृतक होशंगाबाद का रहने वाला था और भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 15 दिन से कोरोना के उपचार के लिए भर्ती था। मरीज को कोरोना के अलावा लिवर संबंधी बीमारी भी थी। उसे कोरोना रोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी थीं।
प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 31 लाख 55 हजार 007 लोगों के सैम्पल की जांच की गई। इनमें कुल 7,93,551 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 7,82,840 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 25 मरीज बुधवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 180 है।
प्रदेश में 22 दिसम्बर को शाम छह बजे तक 10 लाख 52 हजार 400 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 10 करोड़ 38 हजार 116 डोज लगाई जा चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
follow hindusthan samvad on :