जिला उपार्जन समिति की बैठक सम्पन्न
सिवनी, 18 दिसंबर। शनिवार 18 दिसम्बर को आयोजित हुई जिला उपार्जन समिति बैठक में कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने पंजीकृत किसानों से अब तक किये गये मैसेज, उपार्जन एवं परिवहन स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने डीएम नान को उपार्जन के अनुपात में ही परिवहन की गति बनाये रखने के लिए निर्देशित किया हैं। साथ ही सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी मैदानी स्थिति का वस्तुस्थिति के लिए उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण के लिए निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :