निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण से लाभान्वित हुई महिलाएं, संस्थान ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

सिवनी, 15 दिसंबर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जनसमस्या निवारण संस्थान सतत रूप से कार्य कर रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को सिवनी और बरघाट ब्लाक की महिलाओं को संस्थान द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण दिया गया है।


प्रदेश संगठन प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती पार्वती डहेरिया की अध्यक्ष श्रीमति पार्वती डहेरिया ने बताया कि बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिया के मुख्यअतिथ्य में बरघाट विकासखंड में और ग्राम पंचायत पलारी(छिडिया) में संस्थान के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट सर्वेश त्रिपाठी, संस्थान के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ था जिसका बुधवार को सम्पूर्ण कोर्स कर समापन हुआ। इस प्रशिक्षण में शामिल समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र डिप्लोमा वितरण जल्द ही वितरण किया जाएगा।


आगे बताया कि निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत छिडिया पलारी में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन प्रभारी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती पार्वती डहेरिया, सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश डहेरिया क़वीर वार्ड, अध्यक्ष अनिता प्रजापति, महामंत्री सुनीता सनोडिया, उपाध्यक्ष रीना सूर्यवंशी पलारी, अध्यक्ष रीना सोनी एवं बरघाट ब्लॉक अध्यक्ष मंजू चक्रवती, ब्लॉक उपाध्यक्ष अरुणा पटले ,ब्लॉक् सचिव शशिकला पारधी एवं मुख्य सिलाई प्रशिक्षक पलारी (छिड़िया) में श्रीमती निर्मला बारई , ग्राम आष्टा में प्रभा बाहेश्वर ,ग्राम धारना में कमलेश शरणागत, ग्राम बेलगांव में कल्पना सोनवाने, ग्राम बम्होड़ी में महेश्वरी डोंगरे, ग्राम खूंट में नीतिशा भलावी, ग्राम पोनिया में रीता ब्रम्हवंशी, शीतल तांडेकर आदि संस्थान के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समापन हुआ।

साथ ही आगामी आने वाले क्रिसमस डे के अवसर पर 25 दिसम्बर से संस्थान द्वारा सिवनी, केवलारी, धनौरा, लखनादौन व बरघाट ब्लॉक के ग्रामो में पुनः निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ किया जा रहा है। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपना-अपना अनुभव साझा किया।
आगे बताया कि संस्थान ने जिले की महिलाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक जरूरत मन्द महिलाये प्रशिक्षण में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें। संस्थान ने समापन अवसर पर निःशुल्क प्रशिक्षण ग्रहण करने वाली समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :