सिवनीः यूरिया के अवैध भण्डारण करने पर महाकाल ट्रेडर्स के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज

सिवनी, 30 नवंबर। जिले के कृषि विभाग ने यूरिया के अवैध भंडारण करने पर धनौरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम कुडारी रोड सुनवारा स्थित स्थित महाकाल टेडर्स के संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उपसंचालक मोरिस नाथ ने मंगलवार को जानकारी दी कि जिलें में कृषकों को मानक बीज-खाद की उपलब्धता, निर्धारित मूल्य में ही हो यह सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं। जिसके लिए कृषि विभाग द्वारा गाठित दल के द्वारा कृषि आदान दुकानों का सतत रूप से औचक निरीक्षण कर बीज खाद के नमूने लिए जाने की कार्यवाही भी की जा रही हैं।
इसी क्रम में सोमवार को सहायक संचालक, कृषि प्रफुल घोडेसवार के निर्देशन में दल द्वारा धनोरा विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम कुडारी रोड सुनवारा स्थित महाकाल ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 560 बैग यूरिया के अवैध भंडारण होने पर दल द्वारा थाना धनोरा में संचालक राहुल साहू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :