सिवनीः व्यक्ति को घमंड नहीं करना चाहिए वह पतन का कारण है- रावतपुरा सरकार
सिवनी, 30 नवंबर। जिला मुख्यालय से छिंदवाड़ा रोड पर स्थित ग्राम कारीरात से एक किमी दूर भंडारपुर में विगत 24 नवंबर से भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं नवनिर्मित मंदिर में राधा कृष्ण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया।
इस विशाल आयोजन में श्री रावतपुरा सरकार उपस्थित रहे जहां उनके द्वारा प्रतिदिन आस्था मंच के माध्यम से सुबह व शाम निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भक्तजनों को दर्शन लाभ दिए गए। इस दौरान अपने आर्शीवचन देते हुए श्री रविशंकर जी महाराज ने कहा कि व्यक्ति को धमंड नहीं करना चाहिए, घमंड व्यक्ति का सामाजिक, नैतिक व आर्थिक पतन करता है, जो व्यक्ति स्वयं को इस व्याधि से मुक्त रखता है वह सुखमय जीवन व्यतीत करने में सफल होता है।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य आयोजक छब्बीलाल सनोडिया द्वारा बनाए गए नवनिर्मित मंदिर में वृंदावन सहित अन्य जिलों से आए प्रकांड पंडितों की उपस्थित में भगवान श्री राधाकृष्ण की मूर्ति की स्थापना विधि विधान के साथ संपन्न कराई गई।
आस्था मंच से भक्तजनों को संबोधित करने के बाद भगवान रावतपुरा सरकार भक्तजनों के साथ कारीरात से सिवनी मुख्यालय पहुंचे जहां अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर महाराजश्री का स्वागत किया गया। वहीं मुख्यालय पहुंचते ही रावतपुरा सरकार छिंदवाड़ा रोड पर स्थित पूर्व विधायक श्रीमति नेहा सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे वही वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव राजा बघेल के घर भी पधारे जहां उनका पादुका पूजन कर आशीर्वाद ग्रहण किया गया।
हिन्दुस्थान संवाद