सिवनीः राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित
सिवनी,17 नवंबर। जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन ने बुधवार को राजस्व कार्यो में लापरवाही बरतने पर एक पटवारी को निलंबित किया है।
अनुविभागीय अधिकारी सिध्दार्थ जैन से मिली जानकारी अनुसार तहसील छपारा के पटवारी हल्का नंबर 35/36 के पटवारीरूपेश परतेती द्वारा खरीफ गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने, समय-सीमा में कृषक का खसरा अपडेट न करने तथा सीएम हेल्पलाईन सहित अन्य राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान संवाद