Breaking News: चीतल का मांस खाते हुए पांच गिरफ्तार

सिवनी, 04 नवंबर। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने परिक्षेत्र खवासा बफर में बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि चीतल का मांस खाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


पेंच प्रबंधन के अनुसार क्षेत्र संचालक अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन में बुधवार-गुरूवार की देर रात्रि पेंच नेशनल पार्क के परिक्षेत्र खवासा अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव में खवासा बफर के परिक्षेत्र अधिकारी राहुल कुमार उपाध्याय ने गठित टीम के साथ दबिश देकर चीतल का मांस खाते हुए केसर सलामे, रामकुमार धारंवार, राकेश धारांवर, अजय खंडाते और योगेश धारांवर निवासी मोहगांव को गिरफ्तार किया है।

पेंच प्रबंधन ने आरोपितों से चीतल का पका हुआ मांस, कच्चा मांस, हसुली, चीतल की खाल, जीआईतार, खुटे बरामद किये है। वहीं इस घटनाक्रम से जुडे स्थानों पर पेंच प्रबंधन अल सुबह डॉग स्कावड लेकर अग्रिम कार्यवाहियां कर रहा है।

आगे बताया गया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 50, 51, 52 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरेापितों को गुरूवार को जिला न्यायालय में पेश किया जायेगा।


इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर राहुल उपाध्याय, परिक्षेत्र सहायक सतीराम उइके, अमरदास डोंगरे, वनरक्षक भूपेंद्र राजपूत, आकाश साहू, नरेंद्र चौरे, डॉग स्क्वाड प्रभारी अल्तमश खान एवं अन्य स्टॉफ मौजूद रहा।


हिन्दुस्थान संवाद



follow hindusthan samvad on :