सिवनीः मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत 17 लोगों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

सिवनी, 29 सितम्बर। जिले में मुख्यमंत्री विशेष अनुग्रह सहायता राशि के पात्र 41 प्रकरणों में सहायता राशि जारी की है वहीं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना के तहत 17 लोगों को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया गया है।
जिला कोषालय अधिकारी आर.एस.डूडवे ने बुधवार की शाम को जानकारी दी कि कोविड संक्रमण से प्रभावित हुए शासकीय कर्मियों के परिजनों के हित मे प्रदेश शासन द्वारा मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना संचालित की गई है। इन दोनों ही योजनाओ का जिलें में अक्षरशः क्रियान्वयन कर सम्बन्धितों को लाभांवित करने का कार्य किया जा रहा हैं।
आगे बताया कि जिलें में मुख्यमंत्री कोविड 19 विशेष अनुग्रह सहायता योजना हेतु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कुल 47 प्रकरण प्राप्त हुये थे, जिनकी जाँच में 41 प्रकरण पात्र एवं 06 प्रकरण अपात्र पाये गये, पात्र 41 प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण कर पात्र दावेदारों को अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान कर दिया गया है।
इसी तरह मुख्यमंत्री कोविड 19 अनुकंपा नियुक्ति योजना हेतु ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से कुल 58 प्रकरण प्राप्त हुये थे, जिनकी जाँच में 40 प्रकरण पात्र पाए गए हैं जिनमें से 17 प्रकरणों के दावेदारो को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया जा चुका है। शेष 16 प्रकरण अपात्र पाये गये तथा 02 प्रकरण पर कार्यवाही जारी है।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :