वृद्धाश्रम के 27 वृद्धजन के बीच होगा गीत-संगीत और कुर्सी, जलेबी दौड़ आज
सिवनी, 29 सितम्बर। जिले में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने आगामी 01 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए केवल वृध्दाश्रम सिवनी में ही निवासरत 27 वृध्दजनों के बीच गुरूवार 30 सितंबर को शाम 4 बजे कुर्सी दौड़,बालपास गैम, जलेबी दौड़ और गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन एवं 1 अक्टूबर की शाम 4 बजे से वृध्दजनों का सम्मान एवं पुरूस्कार वितरण किया जायेगा। यह बात सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण उपसंचालक वीरेश सिंह बघेल ने बुधवार की शाम को कही है।
उन्होनें बताया कि कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फटिंग के मार्गदर्शन में गत वर्ष की तरह अन्तर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर वृध्दश्रम में निवासरत वृध्दजनों के बीच 01 अक्टूबर को वृध्दजन दिवस आयोजित किया जायेगा, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्न सुरक्षा उपायों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से शान्तिपूर्वक सुरक्षित एवं सम्मानजनक ढंग से जीवनयापन का अवसर प्रदान करने एवं अन्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति आदर एवं सम्मान का भाव जागृत करने के साथ-साथ नागरिकों को उनके अधिकारों के बारे में शिक्षित एवं जागरूक किये जाने की जानकारी दी जायेगी।
हिन्दुस्थान संवाद