सिवनीः जिले में विकासखंडवार रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार से
सिवनी, 21 फरवरी। जिले में विकासखंडवार रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार 23 फरवरी से किया जा रहा है।
बताया गया कि इच्छुक पात्र युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए डी. डी. यू.जी.के.वाई. योजना के तहत जिले में विकासखंडवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें जनपद कुरई में 23 फरवरी को, जनपद केवलारी में 24 फरवरी, धनोरा में 25, घंसौर 26 फरवरी, बरघाट 16 मार्च, छपारा 17 मार्च, लखनादौन में 18 मार्च तथा सिवनी में 19 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान संवाद