M.P.: एक दिन की नीलामी में सवा करोड़ से अधिक के हीरे बिके
पन्ना, 21 सितंबर । हीरों की नगरी पन्ना में इस समय करोड़ों के हीरा निकल रहे हैं। यही वजह है कि यहां आए दिन हीरों की नीलामी हो रही है। यहां किस मजूदर की कब किस्मत चमक जाए कहा नहीं जा सकता है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में हीरे की नीलामी शुरू हुई जिसमें काफी संख्या में व्यापारियों ने हिस्सा लिया। जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को पहले दिन कुल 61 थान रखे गये जिसमें कुल 83.63 कैरेट हीरों की नीलामी सम्पन्न हुई। जिसमें 1 करोड़ 27 लाख 71 हजार 185 रूपए के हीरे बिके। कुल 22 सितंबर को और नीलामी होगी जिसमें शेष हीरे रखें जाएंगे।
विदित हो कि साल 2018 में पन्ना के एक मजदूर मोतीलाल को खदान में खुदाई के दौरान बेशकीमती हीरा मिला था जो बाजार में 2.55 करोड़ रुपये में बिका था, जबकि जनकपुर के मजदूर राधेश्याम सोनी को इसी तरह का 18.13 केरेट का नायाब हीरा मिला। यह हीरा इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक में बिका था।
हिन्दुस्थान समाचार
follow hindusthan samvad on :