अपडेट ब्रेकिंग सिवनीः वयस्क तेंदुए की मौत, जांच में जुटा अमला
सिवनी, 02 सितम्बर। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले परिक्षेत्र सिवनी सामान्य के गोपालगंज सर्किल के बीट क्रमांक पी 49 में बुधवार की देर रात्रि एक वयस्क तेदुंए का शव वन अमले को मिला है। गुरूवार की अल सुबह विभागीय अमला डॉग स्कावड को लेकर जांच में जुटा है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात्रि को सूचना मिलने पर दक्षिण सामान्य वनमंडल का वनअमला सिवनी सामान्य परिक्षेत्र के गोपालगंज सर्किल के सारसडोल बीट पी49 अंतर्गत जंगल में पहुंचा जहां एक मृत वयस्क तेदुए का शव मिला। इस दौरान विभागीय अमले ने मृत तेंदुए के शव के कुछ दूरी पर ही एक पेड को बीच से फटा हुआ पाया है। मृत तेदुंए की मौत कैसे हुई है यह अभी जांच का विषय है। गुरूवार की अलसुबह विभागीय अमला डॉग स्कावड को लेकर घटना पर पहुंचकर जांच में जुटा हुआ है।
बताया गया कि मृत पाये गये तेदुए के सभी अंग सुरक्षित है। मौके पर वनअमला मौजूद है और विभागीय अमला डॉग स्कावड को लेकर जांच कर रहा है। अग्रिम कार्यवाहियों के बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिती में मृत तेदुए का पोस्टमार्टम उपरांत शवदाह किया जायेगा।
हिन्दुस्थान संवाद