Seoni: कलेक्टर डॉ फटिंग ने मेढ़ पद्ध्ति मक्का उत्पादन तकनीक का किया अवलोकन
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/08/मेढ़-पद्ध्ति-मक्का-उत्पादन-3-1024x768.jpg)
सिवनी, 26 अगस्त।कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने गुरूवार 26 अगस्त को केवलारी विकासखण्ड के ग्राम लोपा पहुंचकर कृषक संदेश ठाकुर द्वारा एक हेक्टेयर क्षेत्र में मेढ़ पद्ध्ति से की जा रही मक्का उत्पादन तकनीक का अवलोकन कर कृषक श्री ठाकुर से उक्त पद्ध्ति के लाभ के संबंध में जानकारी प्राप्त कर फसल अवलोकन किया। इस पद्ध्ति से सामान्य पद्ध्ति की तुलना में कम सिंचाई में अधिक उत्पादन प्राप्त की सम्भावनाओं को देखते हुए कलेक्टर डॉ फटिंग द्वारा उपसंचालक कृषि श्री मोरिशनाथ को मेढ़ पद्ध्ति का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर अन्य कृषकों को भी प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :