Seoni: महाअभियान के द्वितीय दिवस भी दिखा जिलेवासियों में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह
बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन के लिए आगे आया युवा वर्ग
सिवनी 26 अगस्त 21/ कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश शासन द्वारा चलाये गए कोरोना वैक्सीनेशन महाभियान को लेकर सिवनी जिलें की जनता में अपार उत्साह दिखायी दिया। वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रथम दिवस 25 अगस्त को लक्ष्य से अधिक व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। यही सिलसिला महाभियान के द्वितीय दिवस 26 अगस्त को भी जारी रहा। प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में आम जन अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र पहुँचते दिखाई दिये।
खासकर युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। शासन स्तर से दो दिवसीय महाभियान के लिए प्राप्त कुल लक्ष्य 65 हजार 920 टीकों के लक्ष्य के विरुध्द जहां प्रथम दिवस ही 59 हजार 109 व्यक्तियों ने टीके लगवाए वही द्वितीय दिवस शाम 6 बजे तक 28590 व्यक्तियों को वैकसीन लगाई जा चुकी थी। तथा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम लगातार जारी था।
इस महाभियान युवाओं में खासा उत्साह दिखाई दिया। बड़ी संख्या में युवा वर्ग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे तथा वैक्सीन लगाकर ”आईएम वैक्सीनेट” का मोनो हाथ में लगवाकर दूसरों को भी अनिवार्य रूप से वैक्सीनेशन करने के लिए प्रेरित किया। वहीं सिवनी नगरीय क्षेत्र शहीद वार्ड निवासी 76 वर्षीय श्रीमती कृष्णा यादव द्वारा भी वैक्सीन लगवाकर दूसरों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया गया।
follow hindusthan samvad on :