अपडेट सिवनीः बाघ की हड्डियों को बेचने की कोशिश कर रहा तस्कर गिरफ्तार
सिवनी, 25 अगस्त । जिला मुख्यालय से नागपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम खवासा में मंगलवार की देर रात्रि दक्षिण सामान्य वनमंडल की टीम, एसटीएफ व वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति के कब्जे से बाघ की हड्डियां एवं हिरन के सींग जब्त किये गए। गिरफ्तार किये गये आरोपित को संयुक्त टीम बुधवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210824-WA0246-2-766x1024.jpg)
दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी कुरई एस.के.जौहरी ने बुधवार की सुबह बताया कि मुखबिर की सूचना पर उपवनमंडल अंतर्गत आने वाले ग्राम खवासा में मंगलवार की देर रात्रि दक्षिण सामान्य वनमंडल के उपवनमंडल की टीम , एसटीएफ व वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की संयुक्त टीम ने दबिश देकर महाराष्ट्र निवासी बालचंद बरकड़े के कब्जे से बाघ की हड्डियां और हिरन के सींग जब्त किए हैं। आगे बताया गया कि संयुक्त टीम आरोपित से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :