Seoni: वनमंडलाधिकारी ने फलदार, छायादार पौधे लगाकर मनाया वन महोत्सव

सिवनी, 12 अगस्त। जिला मुख्यालय के भैरोगंज क्षेत्र स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को वनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य एस.के.एस तिवारी की उपस्थिति में फलदार, छायादार पौधों लगाकर वन महोत्सव मनाया गया।


वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य शुभम बडोनिया ने गुरूवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि वनमंडलाधिकारी दक्षिण सामान्य वनमंडल एस.के.एस. तिवारी , उपवनमंडलाधिकारी व परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी सामान्य तथा अन्य वनकर्मियों तथा स्कूल प्रबंधन के प्राचार्य एम.के.सिंह व शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय प्रागंण में फलदार, छायादार पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया है।
इस अवसर पर वन विभाग के अधिकारी, स्कूल स्टाफ मौजूद थे। स्कूल परिसर में फलदार, छावंदार पौधे लगाए गए।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :