Seoni: अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त कार्यवाही, सत्रह लाख से अधिक का मशरुका बरामद

सिवनी, 11 अगस्त। जिले के कुरई थाने अंतर्गत ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले 05 आरोपितों को पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सत्रह लाख चौदह हजार रुपये का मशरूका बरामद किया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने बुधवार की दोपहर को जानकारी दी कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यिानी रात्रि को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस व कुरई पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम खैरघाट बावनथड़ी नदी पर दबिश दी जहां पर पुलिस टीम को बावनथड़ी नदी किनारे 01 ट्रैक्टर ट्राली में डोजर से चोरी की रेत भरते हुए मौके पर मिला तथा 03 व्यक्ति क्रमशः कमलेश पुत्र भैयालाल धुर्वे निवासी रमली थाना कुरई, मनोहर पुत्र चंदु डहरवाल निवासी हरदुली थाना कुरई , इमरान पुत्र रियाज खान निवासी कुरई सिवनी अपने-अपने ट्रेक्टर ट्रॉली में रेत भरकर ग्राम खैरघाट की ओर आते हुए मिले। जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और रेत उत्खनन एवं परिवहन के संबंध में वैध दस्तावेज मांगने पर तीनों लोगो द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।
आगे बताया गया कि पुलिस टीम द्वारा अवैध रेत एवं 03 ट्रैक्टर ट्रॉली मय रेत को जब्त कर पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन के मामले में 03 आरोपितों के अलावा पाउल पुत्र रामलाल डहरवाल निवासी कुरई , राजू पुत्र अशोक शिव ग्राम खैरघाट एवं रेत कंपनी का विकास शर्मा के विरूद्ध भादवि की धारा 379,414 , 4, 21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957, 53 म.प्र. गौण खनिज अधिनियम के अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है वहीं इस प्रकरण में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा रेत कंपनी का विकास शर्मा की तलाश पुलिस कर रही है।


इसके अतिरिक्त टीम द्वारा खैरघाट बावनथड़ी नदी के घाट से 10 ट्रॉली अवैध डंप रेत को भी जब्त किया गया। पुलिस टीम को दबिश के दौरान 03 ट्रेक्टर ट्रॉली मय रेत (कीमती 11,14,000 रूपये), ट्रेक्टर डोजर (कीमती 5,00,000 रूपये),10 ट्रॉली डंप रेत (कीमती 1,00,000 रूपये) कुल मशरुका सत्रह लाख चौदह हजार रुपये बरामद किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक महादेव नागोतिया, थाना प्रभारी कुरई निरीक्षक मनोज गुप्ता, उप निरीक्षक गायधने, उपनिरीक्षक सतीश उईके, सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र नागेश्वर, आरक्षण अरुण पटेल, महेंद्र, चंचलेश, सूरज गिरारे, दिलीप, ओंकार, अजय, आरक्षक रवि धुर्वे, आत्माराम, शुभम, इरफान का योगदान रहा।


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :