Seoni: कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति कम न हों, प्रथम  डोज के साथ ही द्वितीय डोज को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाये-कलेक्टर

कलेक्टर डॉ फटिंग ने की विभिन्न विभागीय योजनाओं की समीक्षा

सिवनी, 11 अगस्त।  कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति किसी भी स्थिति में कम न हों, प्रथम  डोज के साथ ही द्वितीय डोज को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराया जाये.. यह निर्देश कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने बुधवार 11 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई एसडीएम, बीएमओ तथा सीईओ जनपद की बैठक में अधिकारियों को दिए गये। इस अवसर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल की भी उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर डॉ फटिंग ने लक्ष्य के विरुद्ध विकासखंडवार किये गए वैक्सीनेशन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को द्वितीय डोज के लिए लंबित हितग्राहियों के लिए पूर्व में प्रथम डोज के लिए आयोजित किये गये विशेष कैम्प वाले स्थान पर ही पृथक वैक्सीनेशन कैम्प करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर डॉ फटिंग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार अधिक से अधिक संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए जाएं साथ ही रोको-टोको अभियान तहत मास्क न पहनने वालों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

मातृ मृत्युदर में कमी लाने हेतु स्वास्थ्य एवं महिलाबाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

            कलेक्टर डॉ फटिंग ने महिला बाल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ की भी समीक्षा की। उन्होंने मातृ मृत्यु दर तथा बाल मृत्युदर एवं कुपोषण में कमी लाने के लिए विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने, गर्भधारण की शीघ्र पहचान तथा पंजीयन के साथ ही गर्भवती माता एवं उनके परिवार को समय समय मे जरूरी सलाह प्रदाय करने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ फटिंग ने मैदानी अमले को निर्देशित किया कि कोई भी गर्भवती महिला एएनसी से छूटे तथा सभी जरूरी टीके लगाए जाऐं इसी के साथ ही आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हितग्राहियों के गृह भेंट कर जरूरी जांच आदि समयानुसार करते रहें। कलेक्टर डॉ फटिंग पोषण आहर वितरण की भी समीक्षा करते हुए अति कुपोषित बच्चों को अनिवार्यत: एनआरसी में भर्ती के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा के दौरान अप्रैल से जुलाई माह तक जिलें में हुई कुल 10 मातृ मृत्यु प्रकरणों पर संबंधित बीएमओ से विस्तृत चर्चा कर मृत्यु के कारणों को जाना उन्होंने इन प्रकरणों की विस्तृत जांच करने के निर्देश देते हुए जांच में विभागीय लापरवाही पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

दुकानविहीन ग्राम पंचायतों में एक माह में उचित मूल्य दुकान की व्यवस्था करने के दिए निर्देश

       कलेक्टर डॉ फटिंग ने बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण की गतिविधि तथा स्थाई एवं अस्थाई पात्रता पर्ची वितरण की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित पात्रता पर्ची के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संगठित रूप से संचालित राशन माफिया गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने सहित अन्य विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक माह की भीतर उचित मूल्य की दुकानों के लिए ग्राम पंचायतों में दुकान की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो रोजगार- कलेक्टर

कलेक्टर डॉ फटिंग ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मनरेगा तहत संचालित कार्यों, संलग्न मजदूरों तथा भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी जनपदों के अधिकारियों को ग्रामस्तर पर अधिक से अधिक विकास कार्य संचालित करते हुए ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रगतिशील कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे वृक्षारोपण कार्यों की समीक्षा करते हुए सामुदायिक वृक्षारोपण करने के साथ ही निजि क्षेत्र में भी अधिक से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका मिशन तहत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की। जिसमें प्रमुख रूप से स्वसहायता समूह, ग्राम संगठन, संकुलस्तरीय संगठन के लक्ष्यानुसार गठन किए जाने के साथ इन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।  

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :