M.P.: अतिवृष्टि से डैमों एवं नहरों के नुकसान की जांच करेंगी समितियां

भोपाल,11 अगस्त।जल संसाधन एवं ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार को दो समितियों का गठन किया गया है। यह समितियाँ अतिवृष्टि से प्रभावित बांध एवं नहर प्रणाली में हुए नुकसान और दुरुस्तीकरण का आकलन कर 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रमुख अभियंता मदन सिंह डाबर ने राजघाट नहर प्रणाली हर्सी उच्च स्तरीय नहर प्रणाली एवं सिंध नहर प्रणाली में अति वर्षा एवं बाढ़ से सिंचाई परियोजनाओं में हुई क्षति के आंकलन के दुरूस्तीकरण के लिए अधीक्षण यंत्री सुनील सेठी की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की है।

इसी प्रकार चंबल नहर प्रणाली श्योपुर, मुरैना, भिण्ड जिले में अति बारिश एवं बाढ़ से सिंचाई परियोजनाओं में हुई क्षति के आंकलन के दुरूस्तीकरण के आकलन के लिए प्रभारी संचालक दीपक सातपुते की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। दोनों कमेटी स्थल का निरीक्षण कर संबंधित मुख्य अभियंता से समन्वय कर विस्तृत प्रतिवेदन अभिलेखों सहित 14 अगस्त तक प्रस्तुत करेंगी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :