Seoni: नवोदय परीक्षा में 13204 परीक्षार्थी होगे शामिल आज
![](https://hindusthansamvad.in/wp-content/uploads/2021/08/navodya.jpg)
सिवनी, 10अगस्त। जिले में बुधवार को जवाहर नवोदय चयन परीक्षा 38 परीक्षा केन्द्रो में संचालित होगी जिसमें 13024 परीक्षार्थी शामिल होगें।
जिला शिक्षा अधिकारी के परीक्षा प्रभारी एच.आर.कंगाले ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा बुधवार को 38 केन्द्रों में आयोजित होगी जिसमें बरघाट विकासखंड अंतर्गत पांच परीक्षा केन्द्रो में 1936, छपारा विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रो में 1115, धनौरा विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रो में 1025, घंसौर विकासखंड अंतर्गत चार परीक्षा केन्द्रो में 1638, केवलारी विकासखंड अंतर्गत पांच परीक्षा केन्द्रो में 1638, कुरई विकासखंड अंतर्गत तीन परीक्षा केन्द्रो में 1147, लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आठ परीक्षा केन्द्रो में 2692 और सिवनी विकासखंड अंतर्गत सात परीक्षा केन्द्रो में 2273 विद्यार्थी कुल 13024 विद्यार्थी कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए होने वाली नवोदय चयन परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
बताया गया कि परीक्षार्थियों के लिए जिले भर में 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य का ध्यान में रखते हुए कोविड-19 का भी पालन किया जाएगा। बनाए गए 38 परीक्षा केंद्रों में आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी बुधवार को सुबह 11 बजे से 1.15 बजे तक परीक्षा दे सकेंगे।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :