Seoni: टास्क फोर्स ने 1800 लीटर महुआ लाहन बरामद कर किया नष्ट
सिवनी, 04अगस्त। जिले के आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने बुधवार को दक्षिण वृत के ग्राम नयेगांव,धोबीसर्रा में दबिश देकर 1800 लीटर महुआ बरामद कर नष्ट किया है वहीं 30 लीटर अवैध शराब को बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
टास्क फोर्स के सहायक जिला आबकारी अधिकारी हसन गोहिया ने बुधवार की देर शाम को जानकारी दी कि कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आबकारी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। गाठित टास्क फोर्स ने बुधवार को दक्षिण वृत के ग्राम नयेगॉंव व ग्राम धोबीसर्रा से लगे जंगल के नाले से ड्रमों में 1800 लीटर महुआ लाहन( कीमती 94,500 रूपये) व 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है।
आगे बताया गया कि टास्क फोर्स ने मौके पर महुआ लाहन को नष्ट कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
टास्क फोर्स दल द्वारा कार्यवाही में वृत मंडल प्रभारी अधिकारी श्री परमानंद कोरचे (सहा.जिला आब. अधिकारी), उत्तर व्रत प्रभारी सहा. जिला आब. अधिकारी श्री प्रमोद धुर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक वृत दक्षिण, आबकारी उपनिरिक्षक नवोदित पारा वृत दक्षिण, आबकारी उपनिरीक्षक वृत घंसौर श्री राजेश सिंघल (टास्क फोर्स) एवं आबकारी उपनिरिक्षक लखनादौन सुश्री खुशबू प्रिया मरावी, शहर वृत प्रभारी वर्षा डोंगरे एवं कार्यपालिक स्टाफ में श्री व्यासनारायन शर्मा, किशोर गुप्ता, सुरेंद्र तिवारी, विशाल राव चौबितकर, आनंद मारवी, संतराम मरावी, सेवकराम भलावी, वाहन चालक श्री लच्छी यादव उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद