Seoni: भूख से हुई शावक तेंदुए की मौत
सिवनी, 04अगस्त। जिले के दक्षिण सामान्य वनमंडल अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र बरघाट के ग्राम सरेखा में एक किसान के खेत में बने घर में भूख से तडपता एक शावक तेंदुए गया जहां पर मोटर पंप चालू करने वाले स्थान पर एक शावक तेंदुए की मौत हो गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूर्व संरपच व ग्राम तिघरा के बाबूटोला निवासी बसंत पटले के खेत में बने घर में मोटर पंप व खेत में डालने के लिए खाद रखी हुई थी। मंगलवार की सुबह जब बसंत पटले अपने खेत गया और खेत में बने घर का कमरा खोला तो उसने देखा कि खाट के नीचे एक तेदुए का बच्चा है जिस पर उसने तुंरत कमरे को बंद कर दिया और इसकी सूचना वन विभाग को दी। दोपहर को वन विभाग का अमला घटना स्थल पर पहुंचा जहां अमले ने शावक को मृत अवस्था में पाया।
बताया गया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी , एसडीओ व पशुचिकित्सक की उपस्थिति में मृत शावक को सरेखा सर्किल लाया गया जहां पोस्टमार्टम उपरांत तेंदुए का शवदाह किया गया है। मृत शावक को को 4 दिन पहले मोहगांव के पूर्व सरपंच मायाराम नागेश्वर के घर से वन विभाग ने रेस्क्यू कर सरेखा सर्किल में छोडा गया था शावक की मौत संभवतः भूख के कारण हुई हो।
हिन्दुस्थान संवाद