जबलपुर: हार जीत का दाव लगाते 18 जुआरी गिरफ्तार

जबलपुर, 31 जुलाई । बेलबाग थानान्तर्गत पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारकर 18 जुआरी को गिरफ्तार उनसे 80 हजार रुपये, एक बुलेट मोटर सायकल, 2 एक्टिवा, एक एक्सिस एंव 20 मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

बेलबाग थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने बताया कि शनिवार तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि खटीक मोहल्ला दंगल मैदान के पास हनुमान मंदिर के आंगन में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर रुपये की हारजीत का दाव लगा रहे हैं। पुलिस ने दबिश दी तो जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपितों ने अपने नाम विशाल पासी, आकाश सोनकर दोनों निवासी गुप्तेश्वर पाण्डे व्यास चौक थाना गोरखपुर, अमन सोनकर, ललित सोनकर , प्रवीण सोनकर, शिवा उर्फ पवन सोनकर, राहुल सोनकर, विश्वास सोनकर, करन सोनकर यसवंत उर्फ गुड्डा सोनकर, निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, शुभम महोबिया निवासी पानी की टंकी के पास बेलबाग, सिद्धार्थ मिश्रा निवासी कृपाल चौक के पास पाण्डे व्यास चौक गोरखपुर, जितेश गुप्ता निवासी बजरंग कालोनी कांचघर सिविल लाईन, शुभम चौहान निवासी प्रेमनगर के पास मदनमहल, लकी उर्फ प्रतीक सोनी निवासी ललित कालोनी, राजा सोनकर निवासी भरतीपुर बड़ी ओमती, शनि घसिया निवासी टीव्ही टावर कटंगा, अभिलाष उर्फ कुक्कू सोनकर निवासी शिव पार्वती मंदिर के पास भरतीपुर के रहने वाले बताए।

जुआरियों के पास एवं फड़ से कुल 80 हजार रुपये की नगदी, ताश के पत्तों की 20 गड्डियां जुआरियों को बुलाने में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न कम्पनियों के 20 मोबाइल फोन एक बुलेट मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनडी 3058, एक बिना नम्बर की नीले रंग की एक्सिस, एक सफेद रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसव्ही 5012 , एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसपी 8754 जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा-13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

जुआ फड़ में छापा 4 जुआरी गिरफ्तार

वहीं, थाना शहपुरा क्षेत्र में पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारकर 4 जुआडी गिरफ्तार को गिरफ्तार कर जुआरियों से 16 हजार 200 रुपये एवं 2 मोबाइल जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि बीती रात में मुखबिर की सूचना पर झंडा चौक पिंटू बेकरी के पास से 4 जुआरियों को ताश पत्तों पर रुपये का दाव लगाते हुए रंगेहाथों पकड़ा। आरोपितों में पवन सैनी उम्र 43 वर्ष, प्रेमशंकर यादव उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 3 शहपुरा, मोहित शर्मा उम्र 22 वर्ष सोनू बर्मन उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नम्बर 5 शहपुरा के रहने वाले बताये जुआरियों के पास एव फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं नगदी 16 हजार 200 रूपये एवं प्रेमशंकर तथा मोहित से 1-1 मोबाइल फोन जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा-13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :