Seoni: लोगो को डरा धमका रहा आदतन अपराधी से 01 देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
सिवनी,30 जुलाई। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर जबलपुर बायपास पर आने जाने वाले लोगों को पिस्टल दिखाकर डरा धमकाने वाला एक आदतन अपराधी को कोतवाली पुलिस ने एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा शुक्रवार की देर शाम को सिवनी पुलिस ने किया है।
पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने शुक्रवार की शाम को जानकारी दी कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार को शहर के जबलपुर बायपास पर कोतवाली पुलिस टीम ने दबिश दी जहां पर मनोज उर्फ राजा यादव देशी पिस्टल हाथ मे लेकर रोड पर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा था। जिसे पुलिस टीम ने पकड़कर हिरासत में लिया एवं उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल व 01 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।
बताया गया कि पकडे गये आरोपित के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपित मनोज उर्फ राजा यादव के विरुद्ध थाना कोतवाली में पूर्व से जुआं एवं मारपीट के अपराध दर्ज हैं तथा अन्य थानो से भी जानकारी एकत्रित की जा है। आरोपित के द्वारा देशी पिस्टल कहा से लाई गई है. इसकी जाँच की जा रही है।
हिन्दुस्थान संवाद