Seoni: बोलेरो वाहन चोरी करने वाले 03 आरोपित पहुंचे जेल

सिवनी, 29जुलाई। जिले के डूंडासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम छिडिया पलारी से बोलेरो वाहन चोरी करने वाले 03 आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।


पुलिस के मीडिया अधिकारी देवेन्द्र जायसवाल ने गुरूवार की देर शाम को जानकारी दी कि जिले के डूंडासिवनी थाने में मई माह में जीवनलाल पुत्र द्वारका प्रसाद पटेल निवासी औरियामाल थाना बंडोल हाल मुकाम छिडिया पलारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई की 23 मई 21 की रात्रि में ग्राम छिडिया पलारी से उसकी बोलेरो वाहन एम.पी.22 बीए 0481 (कीमती 3 लाख रूपये) को अज्ञात चोरो ने चुराकर ले जाया गया है। जिस पर पुलिस ने भादवि की धारा 379 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान थाना प्रभारी डूण्डासिवनी देवकरण डहेरिया द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई एवं अज्ञात चोरो एवं बुलेरो की तलाश प्रारंभ की गई इस दौरान 23 मई 21 को ग्राम मोहगांव के जंगल में बुलेरो वाहन लावारिश हालत में बरामद किया गया जहां पाया गया कि वाहन के 05 टायर अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिये गये है और वाहन को खडा कर फरार हो गये।

प्रकरण में अज्ञात आरोपियो एवं संदिग्धों की लगातार पतासाजी तकनीकी सहायता से की गई इस दौरान गुरूवार 29 जुलाई 21 संदेही नसीम (22) पुत्र नईम खान निवासी चुटका थाना कान्हीवाडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जहां उसने सुरेन्द्र (23) पुत्र कन्हेरसिह उड़के एवं प्रशान्त (22) पुत्र सुरेश चौधरी दोनो निवासी ग्राम चुटका थाना कान्हीवाडा के साथ बोलेरो वाहन को चोरी कर मोहगांव के जंगल में लावारिस हालत खडा कर उसके टायर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने तीनो आरोपितो को गिरफ्तार कर गुरूवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपितो के पास से बोलेरो वाहन के 05 टायर एवं घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है।


इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डूण्डासिवनी कार्यवाहक निरी. देवकरण डहेरिया, कार्यवाहक उपनिरी. जी. एस. राजपूत, कार्यवाहक सउनि देवेन्द्र जैसवाल, का.वा.प्र.आर. 366 शेखर बघेल, आर अजय बघेल, आर. 164 मनोज भरावी, आर. 450 मुकेश गोंडाने, आर.49 जितेन्द्र बघेल आर. 178 एजाज खान, सैनिक 184 वकील खान का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :