Seoni: बाघ दिवस पर हुआ सायकल रैली का हुआ आयोजन
सिवनी, 27 जुलाई। जिले के पेंच टाईगर रिजर्व में मंगलवार को बाघ दिवस के अवसर पर रूखड़ (बफर) परिक्षेत्र अंतर्गत रूखड़ पर्यटन द्वार से मासूरनाला पर्यटन द्वार तक लगभग 08 कि.मी. साइकिल रैली का आयोजन किया गया और प्रतिभागी छात्राओं को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

क्षेत्र संचालक एवं मुख्य वनसंरक्षक पेंच टाईगर रिजर्व विक्रम सिंह परिहार ने मंगलवार की देर शाम को जानकारी दी कि बाघ दिवस वर्ष 2021-22 के उपलक्ष्य में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार को सायकल रैली का आयोजन रूखड़ (बफर) परिक्षेत्र अंतर्गत रूखड़ पर्यटन द्वार से मासूरनाला पर्यटन द्वार तक लगभग 08 कि.मी. किया गया।
आयोजित साइकिल रैली में पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी के विभिन्न परिक्षेत्रों से आये 22 स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया साथ ही पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी अंतर्गत क्षेत्र संचालक, उप संचालक, सहायक वन संरक्षक सिवनी एवं छिंदवाड़ा क्षेत्र, अधीक्षक पेंच मोगली अभ्यारण्य एवं परिक्षेत्रों के परिक्षेत्र अधिकारियो और अन्य कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया। इस आयोजन में क्षेत्र संचालक ने प्रतिभागियों एवं पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाघ दिवस का महत्व, बाघ संरक्षण के लिए किए जाने वाले प्रयास, जन समर्थन से बाघ संरक्षण एंव वन संरक्षण आदि विषयों का महत्व बताते हुए जागरूक किया।
उप संचालक एम.बी.सिरसैया ने बच्चों को वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं इस प्रकार के आयोजन लगातार करने हेतु आग्रह किया गया।
बताया गया कि इस दौरान पेंच टाइगर रिजर्व, सिवनी को एम.पी.टाइगर फांडडेशन भोपाल से मिले ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर का वितरण विकास खंड चिकित्सा अधिकारी अभिषेक रैकवार को किया गया जिससे कि ग्रामीणों को कोरोना जैसी बिमारियों के समय ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध हो सकें।
हिन्दुस्थान संवाद