Jabalpur: नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त एक आरोपित गिरफ्तार

35 नग नशीले इंजैक्शन, 90 नग निडिल एवं 3 डिस्पोजल सिरिंज जप्त
जबलपुर, 17 जुलाई। जिले की क्राईम ब्रांच पुलिस ने शनिवार को नशीले इंजेक्शन के कारोबार मे लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 35 नग नशीले इंजेक्शन, 90 नग निडिल एवं 3 डिस्पोजल सिरिंज जब्त किये है।


जबलपुर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर के सोशल मीडिया के अधिकारिक पेज में शनिवार को जानकारी सार्वजानिक करते हुए बताया कि शनिवार 17 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा पुलिस की टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां पर करोड़ी उर्फ नर्मदा(60) रघुवंशी निवासी आर्य समाज मंदिर के पास गोरखपुर हाल निवासी पीली बिल्डिंग शारदा चौक गढा की तलाशी लेने उसके हाथ में पकडे हुए हरे रंग की थैली मे 20 नग फेैनेरामाईन मैलेट इंजेक्शन, एविल 10 एमएल, एवं 15 नग बूप्रेनोरनफिन इंजेक्शन 2 एमएल तथा 90 नग निडिल एवं 3 डिस्पोजल सिरिंज बरामद किये गये।

No photo description available.


बताया गया कि बरामद दवा नशीली एवं प्रतिबंधित होने से मानव शरीर के लिये हानिकारक थी जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। पुलिस ने नशीले इंजेक्शन, सिरिंज जब्त कर थाना गढा में धारा 328 भादवि एवं 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट एवं 18 सी औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
इस कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा तुषार सिंह , उप निरीक्षक ब्रजेन्द्र तिवारी, आरक्षक पुरूषोत्तम, लालजी, राहुल तथा क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रमोद पाण्डे प्रधान आरक्षक राम गोपाल, राममिलन, अखिलेश यादव, आरक्षक अजय सोनकर की सराहनीय भूमिका रही।
हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :