धूमा पुलिस ने 440 पाव अवैध शराब बरामद की
सिवनी, 19 फरवरी।जिले के धूमा पुलिस ने बस स्टैंड से 440 पाव अवैध शराब बरामद की है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोबाग्रडे ने शुक्रवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की देर रात्रि धूमा पुलिस ने बस स्टैंड पर दबिश जहां पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बस से अवैध शराब उतारी गई है। आरोपी पुलिस का वाहन देखकर भाग गया मौके पर मिले कार्टून से 440 पाव अंग्रेजी शराब मिली जिसे बरामद किया गया है।
आगे बताया गया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
हिन्दुस्थान संवाद