Breaking news : जबलपुर,सिवनी: दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन को बेचने की फिराक में घूमते 3 आरोपी हुए गिरफ्तार
जबलपुर/सिवनी, 16 जुलाई। जिला मुख्यालय से जबलपुर जाने वाले मार्ग पर जबलपुर बरगी थाना अंतर्गत मानेगांव चौराहा से 08 किलो वजनी जीवित पेंगोलिन सहित तीन आरोपियों को क्राइम ब्रांच, डब्ल्यूसीसीबी एवं वन विभाग जबलपुर की संयुक्त टीम ने पकडी है।
जबलपुर एस.पी. द्वारा शुक्रवार को की गई सार्वजानिक जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच , डब्ल्यूसीसीबी एवं वन विभाग की संयुक्त टीम को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना मिली कि 3 व्यक्ति मानेगांव चौराहे के पास दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन लेकर खड़े हैं और कहीं बाहर ले जाने की फिराक में हैं। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं डब्ल्यूसीसीबी और वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति रज्जन (44)पुत्र ज्वार सिंह डेहरिया, जगदीश (28) पुत्र सूरज डेहरिया एंव रामस्वरूप (36)पुत्र ज्वार सिंह डेहरिया तीनों निवासी ग्राम गुज्जर खमरिया थाना आदेगांव जिला सिवनी को 1 पेंगोलिन जिसका वजन लगभग 8 किलो है, बेचने के लिये ग्राहक की तलाश मे घूमते हुये मानेगांव चौराहे में पकड़ा गया है जिन्होंने उक्त पेंगोलिन गुज्जर खमरिया मड़ के जंगल से पकड़ना बताया है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रूपये है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उक्त पेंगोलिन को अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है, जिनके विरूद्ध वन विभाग के द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है।’
तीनों आरोपियों को दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन बेचने की फिराक में घूमते हुये रंगे हाथ पकडने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दक्षिण/ अपराध गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मार्ग दर्शन एंव थाना प्रभारी बरगी रीतेश पाण्डे के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रमाकांत मिश्रा, प्रधान आरक्षक मुकेश पाटकर, राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक अजय लोधी, वीरेन्द्र सिंह , संतोष , लखन निषाद की सराहनीय भूमिका रही।
हिन्दुस्थान संवाद
follow hindusthan samvad on :