सिवनीः 5600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद, 02 प्रकरण दर्ज
सिवनी, 13 जुलाई। जिले के आबकारी विभाग ने मंगलवार की सुबह अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वृत उत्तर के बरघाट क्षेत्र के ग्राम मंडी, पौनार तथा आसपास के क्षेत्र में संयुक्त दबिश की कार्यवाही कर 5600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये है।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी परमानंद कोरचे ने मंगलवार की दोपहर को हिस को बताया कि मंगलवार को कलेक्टर राहुल हरिदास फटिंग के निर्देशन व जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वृत उत्तर के बरघाट क्षेत्र मे मंडी, पौनार तथा आसपास के क्षेत्र में संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई। जिसमे अलग-अलग स्थानों से लगभग 5600 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये। मौके पर लाहन का सैम्पल लेकर शेष लाहन नष्ट किया।
आगे बताया गया कि जब्त सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 4,48,000 रुपये है। कार्यवाही के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी अधिकारी परमानंद कोरचे , वृत प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद धुर्वे, आबकारी उपनिरीक्षक वर्षा डोंगरे, आबकारी उपनिरीक्षक रविन्द्र लिल्हारे, आबकारी आरक्षक संतराम मरावी, मुकेश अहिरवार, सेवकराम भलावी, आनंद मरावी, व्यासनारायण शर्मा, विशालराव चौबीतकर, किशोर कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान संवाद