भूमाफियाओं के कब्जे पर चला बुलडोजर
1 करोड से अधिक की शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया संयुक्त टीम ने
सिवनी, 18 फरवरी। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत दलसागर तालाब के पास स्थित शासकीय भूमि (1700 वर्ग फीट), लखनादौन थाना अंतर्गत शासकीय भूमि (5300 वर्ग फीट) पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा किया हुआ था जिसे सिवनी गुरूवार को सिवनी पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम ने ध्वस्त कर 01 करोड 01 लाख रूपये कीमती शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया है।
सिवनी पुलिस के मीडिया अधिकारी आशिष खोबाग्रडे ने गुरूवार की शाम को जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार को सिवनी पुलिस व राजस्व के संयुक्त अमले ने कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दलसागर तालाब के पास स्थित शासकीय भूमि (कीमती 51 लाख रूपये) पर बिन्द्रो बाई पत्नी फागो कतिया निवासी सिवनी और लखनादौन थाना अंतर्गत शासकीय भूमि (कीमती 50 लाख रूपये) पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया था।
आगे बताया गया कि संयुक्त टीम ने भूमाफियाओं द्वारा किये गये अवैध कब्जे को ध्वस्त कर 01 करोड 01 लाख रूपये कीमती शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया है।
इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया, लखनादौन थाना प्रभारी , पुलिस टीम व राजस्व अमले का सहयोग रहा ।
हिन्दुस्थान संवाद