Seoni: बकाया राजस्व जमा करने बड़े बकायेदारों को निर्देशित किया गया


सिवनी, 09 जुलाई। जिले के अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) ने शुक्रवार को मौके पर भ्रमण कर बकाया राजस्व जमा करने हेतु बड़े बकायेदारों को निर्देशित किया है।

May be an image of one or more people, people standing, outdoors and tree


सिवनी कलेक्टर डॉ.राहुल हरिदास फंटिग ने जानकारी दी कि सिवनी अनुभाग अंतर्गत राजस्व बकाया वसूली की कार्यवाही के तहत डायवर्सन वसूली हेतु बड़े बकायादारों श्रीमाया होटल, सेंटर प्वाइंट, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल सहित अन्य बकायादारों को बकाया राजस्व जमा कराए जाने हेतु एसडीएम, तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित दल द्वारा मौके का भ्रमण कर संबंधितों को राशि जमा कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है।

May be an image of one or more people, people standing, outdoors, tree and text that says "1 ﹒P by Triple Camera Shot on Powered"


राजस्व विभाग ने जिलेेे के समस्त राजस्व बकायादारों से अपील की है कि बकाया राजस्व का यथाशीघ्र भुगतान कर अप्रिय स्थिति का सामना करने से बचें ।

May be an image of outdoors and text that says "श्री माया मा या Hው0 ÛOP Shot on Powered byTrieC Camera"


हिन्दुस्थान संवाद

follow hindusthan samvad on :